TRIF ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 8400 पीपीई किट सरकार को सहयोग किया

admin

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन (TRIF) जो टाटा ट्रस्ट का एक उपक्रम है, कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से निपटने के निमित्त 8400 पीपीई किट सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपक्रम देकर राज्य सरकार को सहयोग किया।

5 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन (TRIF) जो टाटा ट्रस्ट का एक उपक्रम है, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रोग्राम ऑफिसर करीम मलिक एवं श्यामल संतरा ने मिलकर कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से निपटने के निमित्त 8400 पीपीई किट सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपक्रम देकर राज्य सरकार को सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाए रखने के लिए टाटा ट्रस्ट समूह की यह पहल सराहनीय है। इस समूह द्वारा पीपीई किट, मास्क, थर्मल स्कैनर अन्य मशीन इत्यादि सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निपटने के लिए राज्य के कई औद्योगिक संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संस्थानों और अन्य लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इन सभी संस्थाओं को मैं धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोग एकजुट होकर आपसी सहयोग के बल पर कोविड-19 से जारी इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई किट सहित अन्य मेडिकल उपकरण सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा मेडिकल उपकरण का लाभ भी राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण की आवश्यकता है। राज्य सरकार इन सभी आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराने पर विशेष कार्य कर रही है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

औरैया घटना में दिवंगत हुए परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया घटना में दिवंगत हुए सभी 11 झारखण्ड के प्रवासी साथियों के परिवार को चार-चार लाख रुपये एवं प्रति घायल व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगा।