झारखण्ड सरकार ने बहुत ही अहम् फैसला लेते हुए राज्य सरकार 18 जून से राज्य के हर घर में कोरोना जांच का अभियान शुरू करेगी। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में जाएंगे और लक्षणों के आधार पर हर परिवार के सदस्य की कोरोना जांच करेंगे। साथ ही हर परिवार के बुजुर्ग का सैंपल लिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना हराओ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जांच का अभियान चलाया जाएगा। राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर इस अभियान को चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत लोगों के मधुमेह, बीपी, सांस व लिवर संबंधी समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ट रोग व मोटापा आदि की जांच करायी जाएगी। साथ ही विभाग सभी ऐसे मरीजों की सूची भी बनाएगा।