हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में कहा, ‘हेमंत सोरेन सरकार से युवा निराश, झारखंड में घटी है हिंदुओं की जनसंख्या,’ बांग्लादेश के हालात पर भी जताई चिंता।

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से राज्य के युवा काफी निराश हैं और वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ मतदान कर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे। बांग्लादेश के हालात पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वैसी ही परिस्थितियां झारखंड, असम, और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भी बन रही हैं। उन्होंने बताया कि असम में हिंदू जनसंख्या में 10 फीसदी और बांग्लादेश में 13 फीसदी की कमी आई है।

Leave a Reply