Read Time:48 Second
रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के एक छात्र, पीयूष कुमार, की मौत हो गई। पीयूष, जो बिहार के गया का निवासी था, स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। घटना रविवार की सुबह की है, जब वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ अहले सुबह हॉस्टल से चोरी-छिपे बाहर घूमने निकला। किसी को उनके बाहर जाने की जानकारी नहीं थी, यहां तक कि हॉस्टल प्रबंधन भी इस बात से अनजान था। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालने की प्रक्रिया शुरू की।