राजधानी रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष ओबीसी दागी मेहता कुशवाहा समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश भर से आये समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पाकी विधायक शिवपूजन मेहता को नेता प्रतिपक्ष बनाने के मांग को लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया| इस शांतिपूर्वक प्रदर्शन में समाज से आए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता अपनी मांग का तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे| प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जनसंघ के जमाने से मेहता समाज साथ रहा है। आज भी पार्टी के साथ कुशवाहा समाज मजबूती के साथ खड़ा है। पलामू प्रमंडल से कुशवाहा समाज के शशि भूषण मेहता ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। कुशवाहा समाज पार्टी से मांग करता है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष या फिर नेता प्रतिपक्ष का पद देकर सम्मानित किया जाए। इधर राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का चुनाव विधायक दल की बैठक में होती है। फिलहाल विधायक दल की बैठक नहीं हुई है। बैठक में ही यह तय होगा कि नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाए।
विधायक शिवपूजन मेहता को नेता प्रतिपक्ष बनाने के मांग को लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया
Read Time:1 Minute, 45 Second