आम बजट के सिलसिले में रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट के सिलसिले में रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ की ओर से किया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता ने जो सपना देखा है उसे बजट के माध्यम से पूरा करने में मदद मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बजट में देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। देश की महिलाओं, युवाओं, किसान, मेडिकल और आईआईटी के छात्र समेत सभी वर्ग का ख्याल बजट में रखा गया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नौकरी पैसा लोगों को टैक्स में बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बारह लाख रुपए सालाना इनकम वाले लोगों को टैक्स से राहत मिली है। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2005 में मात्र एक लाख रुपए आए पर टैक्स की छूट दी गई थी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के आखिरी साल में वर्ष 2014 में ढाई लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री था।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Union Budget 2025-26: वेतनभोगी वर्ग को बड़ी राहत, 12.75 लाख तक की कर योग्य आय पर नहीं लगेगा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आयकर में अहम बदलावों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 12 […]