Read Time:1 Minute, 21 Second
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनाती के लिए 400 ड्रोन खरीदने के ₹230 करोड़ के सौदों को रद्द कर दिया है। यह फैसला ड्रोन निर्माण में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की आशंका के चलते लिया गया है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन सौदों में 200 मध्यम ऊंचाई वाले ड्रोन, 100 भारी-भरकम ड्रोन और 100 हल्के लॉजिस्टिक ड्रोन शामिल थे। सैन्य खुफिया निदेशालय (DGMI) ने पहले ही चीनी पुर्जों के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
रद्द किए गए सौदों में चेन्नई की ‘धक्षा’ कंपनी भी शामिल थी, जिसे लॉजिस्टिक ड्रोन की आपूर्ति का ठेका मिला था। हालांकि, अगस्त 2024 से ही इस सौदे को चीनी पुर्जों को लेकर जताई गई चिंताओं के कारण रोक दिया गया था।