Read Time:1 Minute, 7 Second
रांची सदर अस्पताल परिसर स्थित स्टाफ हॉस्टल को अस्पताल प्रबंधन के आदेश पर आज खाली कराया गया। जैसा कि मालूम है कि शुक्रवार की रात सदर अस्पताल के स्टाफ हॉस्टल के एक कमरे मे दो नाबालिक युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसके बाद मौके पर से ही आरोपी चार नाबालिक लड़कों को लोअर बाजार पुलिस ने हिरासत मे लिया था। बताया जाता है कि हॉस्टल मे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, इस लिहाज से हॉस्टल खाली कराया गया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विमलेश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस स्टाफ हॉस्टल को डॉक्टर्स क्वार्टर मे तब्दील किया जायेगा और उससे पूर्व इसके मरम्मति करण का काम होगा।