झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान कल पांचवे दिन सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान कल पांचवे दिन सबसे पहले प्रश्न काल की शुरुआत हुई |इसके पश्चात झारखंड के वित्त मंत्री ने झारखंड विधानसभा सदन के अंदर वित्तीय वर्ष 2025 2026 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ का सकल बजट अनुमान पेश किया | यह पेश किए गए बजट का नाम अबुआ बजट दिया गया है जो गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 से 13% अधिक है | उन्होंने बताया कि बजट में प्रावधानित सकल राशि को यदि प्रक्षेत्र के दृष्टिकोण से देखा जाए तो सामान्य प्रक्षेत्र के लिए 37,884.36 करोड़ रुपये है | जबकि सामाजिक प्रक्षेत्र के लिए 62,840.45 करोड़ रुपये तथा आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 44,675.19 करोड़ रुपये उपबंधित किये गये हैं | वित्तमंत्री ने बताया कि बजट में प्रावधानित राशि में राज्य को अपने कर राजस्व से 35,200 करोड़ रुपये तथा गैर कर राजस्व से 25.856.12 की प्राप्ति होगी |

Leave a Reply