Read Time:53 Second
झारखंड के लिए वित्तीय वर्ष 2025…26 के बजट पेश किए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायको ने बजट को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जहां सत्ता पक्ष के विधायको ने पेश किया के बजट की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार निरंतर झारखंड के प्रगति के लिए सतत प्रयास कर कार्य करती रहेगी | वही विपक्षी विधायकों का कहना है कि एक प्रकार से यह बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया के कथन को चरितार्थ करता दिख रहा है क्योंकि बेरोजगार नौजवान युवाओ के लिए कोई भी ऐसा विशेष प्रावधान नहीं है |