बेटी दिलाओ वरना कर लूंगी आत्मदाह

admin
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

डेढ़ साल से अपनी 7 साल की बेटी से दूर रहने वाली एक माँ का आक्रोश चेतावनी बन कर मीडिया के सामने आया। रांची प्रेस क्लब मीडिया को संबोधित करते हुए डाल्टेनगंज की रहने वाली मां दीपशिखा ने सरकार और प्रशासन को खुली चुनौती दी और कहा कि मेरी बेटी दिलाओ वरना सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी।

दरअसल मई 2018 में दीपशिखा ने अपने ससुर और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत डाल्टेनगंज सिविल कोर्ट में की,जून 2018 में डाल्टेनगंज नगर थाने में पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ इस दौरान पति साडे 5 साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गय और दीपशिखा को भी उसके ससुराल वालों ने घर से बाहर कर दिया तब से लेकर अब तक दीपशिखा अपनी बेटी से मिलने के लिए डाल्टेनगंज और रांची के बीच दर-दर की ठोकरें खा रही है। इस दौरान पता चला कि पति ने बेटी का एडमिशन रांची के एक निजी गर्ल्स स्कूल में करवा रखा है इसकी जानकारी मां की ओर से ओरमांझी थाने और नामकुम थाने को दी गई डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मां अपनी बच्ची से मिलने स्कूल पहुंची लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से यह कहकर मिलने नहीं दिया गया और कहा गया की बेटी का एडमिशन पिता ने करवाया है मां बैरंग वापस लौट गई और एसएसपी से गुहार लगाई

26 तारीख को दोबारा मां स्कूल पहुंची तो पता चला कि 22 तारीख को ही पिता बच्ची को लेकर कहीं चला गया है ,पति के घर पहुंचने पर मालूम हुआ कि वह कई दिनों से लापता है और घर पर ताला लटका हुआ है । महिला का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर उसके पति की मदद कर रही है और वारंट होने के बावजूद आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। रांची प्रेस क्लब में मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए दीपशिखा फफक कर रोने लगी सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द उसकी बेटी से उसे नहीं मिलवाया गया तो वह सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माननीय राष्ट्रपति ने विकास भारती बिशुनपुर का परिभ्रमण किया

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज विकास भारती बिशुनपुर के सौजन्य से आयोजित स्वरोजगारी एवं स्वावलंबी कृषि ग्रामोद्योग एवं कौशल […]