Vaibhav Suryavanshi के 2-बॉल डक के बाद Rohit Sharma का दिल जीतने वाला जेस्चर, वायरल हुआ वीडियो

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ Vaibhav Suryavanshi इस बार अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वो सिर्फ 2 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पिछले मुकाबले में IPL के इतिहास के सबसे युवा सेंचुरी मेकर बने वैभव से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन MI के खिलाफ उनकी पारी शुरुआत होने से पहले ही खत्म हो गई।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ टीम IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर भी हो गई। मैच के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं, तब मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा ने वैभव के पास जाकर उन्हें कुछ हौसला बढ़ाने वाली बातें कहीं।

रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान इस पल का ज़िक्र करते हुए कहा,
“सीखेगा वो। रोहित शर्मा ने भी उसके लिए हौसला बढ़ाने वाली बातें कहीं।”

रोहित का यह जेस्चर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और फैन्स ने उनकी स्पोर्ट्समैनशिप की तारीफ की।

इस मुकाबले में रायन रिकेल्टन ने शानदार 38 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच के बाद रिकेल्टन ने कहा,
“परिवार इस हफ्ते आया है और उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना खास होता है। टीम में जबरदस्त माहौल है और हम सही समय पर लय पकड़ रहे हैं। रोहित के साथ ओपनिंग करना शानदार अनुभव है। शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिर लय में आ गए और हार्दिक व SKY की पारी देखना मजेदार था।”

इस तरह IPL में जहां एक तरफ मुकाबलों का रोमांच चरम पर है, वहीं मैदान पर खिलाड़ियों के बीच ऐसी स्पोर्ट्समैनशिप भी क्रिकेट की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suzuki Motorcycle India ने अप्रैल 2025 में दर्ज की 14% की शानदार ग्रोथ

Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. (SMIPL) ने अप्रैल 2025 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कंपनी […]