Triumph Scrambler 400X को मिला नया पेंट स्कीम, देखें तस्वीरें

editor_jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

Triumph Motorcycles India ने अपनी लोकप्रिय Scrambler 400X बाइक में एक नया पेंट स्कीम शामिल किया है। इस नए कलर ऑप्शन को Lava Red Satin नाम दिया गया है। देखने में यह मौजूदा Volcanic Red और Phantom Black कॉम्बिनेशन जैसा लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर दोनों में फर्क नजर आता है। कंपनी ने इस अपडेट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है, हालांकि अभी तक इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है।

पिछले साल लॉन्च हुए Pearl Metallic White की तरह ही इस नए पेंट का इस्तेमाल मुख्य रूप से फ्यूल टैंक पर किया गया है। टैंक के बीचों-बीच एक ब्लैक स्ट्रिप दी गई है, जिस पर Triumph का लोगो उकेरा गया है। बाकी के हिस्सों में ब्लैक एलिमेंट्स पहले की तरह ही मौजूद हैं। इसमें इंजन केसिंग, साइड पैनल, सीट और एग्जॉस्ट शामिल हैं।

तकनीकी तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा ही 398.15cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 39.5 hp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील तक पहुंचती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें वही सेमी-एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले है, लेकिन अभी भी इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर नहीं है।

कीमत की बात करें तो बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2.67 लाख रखी गई है। Scrambler 400X, Triumph इंडिया की तीसरी सबसे किफायती बाइक बनी हुई है। इससे सस्ते मॉडल्स में Speed T4 और Speed 400 शामिल हैं। Speed T4 की कीमत ₹1.99 लाख, जबकि Speed 400 की कीमत ₹2.46 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

iOS 18.5 रिलीज़ कैंडिडेट बीटा टेस्टर्स के लिए जारी, iPhone 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट

Apple ने अपने नए अपडेट iOS 18.5 का रिलीज़ कैंडिडेट वर्जन इस हफ्ते बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। उम्मीद है कि आने […]