झारखण्ड कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक मे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाये गए थे, जिसे मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बताया कि सभी छोटे – बड़े अस्पतालों मे सीसी टीवी कैमरे लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब मे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल की घटना की जाँच होगी, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।


