Read Time:3 Minute, 24 Second
Stellantis ग्रुप की दो बड़ी ऑटोमोबाइल ब्रांड्स — Citroen और Jeep — ने अपने ग्राहकों के लिए खास समर सर्विस कैंपेन का ऐलान किया है। इनमें Jeep Summer Splash 2025 और Citroen Summer Cruise 2025 ऑफर्स शामिल हैं। ये ऑफर्स 2 मई से 31 मई 2025 तक पूरे देश के सभी अधिकृत Jeep और Citroen वर्कशॉप्स और डीलरशिप्स पर लागू रहेंगे।
कंपनी का कहना है कि इन लिमिटेड पीरियड कैंपेन का मकसद वाहनों को समर ड्राइव के लिए तैयार करना, बेहतरीन सर्विस एक्सपीरियंस देना और ग्राहकों को एक्सक्लूसिव वैल्यू ऑफर करना है।
Citroen Summer Cruise 2025
इस कैंपेन को कंपनी ने कंफर्ट और केयर का जश्न बताया है। इसके तहत Citroen कार मालिकों को समर सीज़न में बिना किसी चिंता के ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए पर्सनलाइज़्ड सर्विस और एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे।
Jeep Summer Splash 2025
Jeep ने भी इस समर कैंपेन में अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स, एक्सक्लूसिव सर्विस और लाइफस्टाइल एक्सपीरियंस तैयार किया है ताकि हर Jeep गाड़ी समर रोड ट्रिप के लिए तैयार रहे।
क्या-क्या मिल रहा है इन ऑफर्स में?
- फ्री समर हेल्थ चेकअप:
गाड़ी की परफॉर्मेंस और सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी चेकअप बिल्कुल मुफ्त।
- डिस्काउंट्स:
लेबर चार्ज, सेलेक्टेड जेन्युइन पार्ट्स, एक्सेसरीज़ और समर ड्राइव के लिए खास वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज़ पर शानदार छूट।
- एक्सटेंडेड वारंटी पर फायदे:
वारंटी बढ़ाने पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स और एक्सपैंडेड कवरेज।
- ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ और एक्सेसरीज़ ऑफर्स:
लिमिटेड एडिशन Citroen और Jeep मर्चेंडाइज़ भी इस ऑफर में एक्सप्लोर की जा सकती है।
- बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस:
फेक्ट्री-ट्रेंड टेक्नीशियन, स्मूद सर्विस अपॉइंटमेंट और डेडिकेटेड सपोर्ट का वादा।
Mon May 12 , 2025
Apple जल्द ही अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 19 का प्रिव्यू देने वाला है और इसके साथ एक बेहद काम का नया फीचर पेश होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 19 में यूज़र्स एक डिवाइस पर Wi-Fi नेटवर्क की डिटेल डालने के बाद बाकी सभी Apple डिवाइसेज़ — जैसे iPad, Mac — पर उसी नेटवर्क से बिना दोबारा लॉगिन किए कनेक्ट हो सकेंगे। Wi-Fi सिंक्रोनाइजेशन क्या है? ब्लूमबर्ग के जर्नलिस्ट मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 19 में एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो यूज़र्स की Wi-Fi क्रेडेंशियल्स को सभी Apple डिवाइसेज़ में सिंक कर देगा। मतलब, अगर आपने किसी होटल, ऑफिस या जिम में अपने iPhone से Wi-Fi का पासवर्ड डाला, तो उसी नेटवर्क पर आपका iPad और Mac भी ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएगा। अब तक पब्लिक नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए हर डिवाइस पर अलग-अलग लॉगिन करना पड़ता था। लेकिन इस फीचर के आने के बाद सिर्फ एक डिवाइस पर लॉगिन करना होगा, बाकी में वह डिटेल खुद-ब-खुद सिंक हो जाएगी। iOS 19 के साथ और भी खास फीचर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 19 में Apple एक नया डिजाइन लैंग्वेज भी लाने वाला है, जिसमें Apple Vision Pro जैसी ग्लास इफेक्ट UI होगी। इसके अलावा, Apple Intelligence को भी और ज्यादा ऐप्स और फीचर्स में इंटीग्रेट किया जाएगा। साथ ही, iPad को एक और ज्यादा पावरफुल OS मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी प्रोडक्टिविटी Mac के बराबर पहुंच सके। WWDC 2025 में होगा एलान Apple अपनी इन नई अपडेट्स का एलान Worldwide Developers Conference (WWDC) 2025 में करेगा। यह इवेंट 9 जून 2025 से शुरू होगा और पांच दिन तक चलेगा। इसी दौरान iPhone, Mac और दूसरे डिवाइसेज़ के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स पेश किए जाएंगे।