लॉकडाउन को लेकर रांची पुलिस सख़्त

रांची पुलिस अब लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सख्त हो गयी है। पुलिस अब वैसे लोगों की गाड़ियां जप्त कर रही है जो बिना किसी कारण के सड़क पर निकल रहे है। मंगलवार को पूरी रांची में दर्जनों गाड़ियों को जप्त किया गया है।

ज्ञात हो कि पूर्व में पुलिस हर गली हर मोहल्ले में लाउड स्पीकर से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे थे। उसके बाद पुलिस में सोशल डिस्टनसिंग के लिए भी लोगों को जागरूक करते नजर आए। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को घरों में रहने की अपील की गई थी। बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में सड़क पर नजर आए। वहीं सरकार के तरफ से कुछ जगह पर छूट दी गयी है। जिसमें सब्जी, दूध, दवाई आदि शामिल है।

Leave a Reply