आज, गुरुवार, 3 जुलाई, 2025 को Oppo ने भारत में अपना नया Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, इसका बेस वेरिएंट, Oppo Reno 14 5G भी पेश किया गया है. दोनों ही फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं और ये पहले मई में चीन में लॉन्च हुए थे.
Oppo Reno 14 Pro 5G और Reno 14 5G: भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 14 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत ₹49,999 है, जो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. वहीं, 12GB + 512GBवेरिएंट आपको ₹54,999 में मिलेगा. यह फोन पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
वहीं, Oppo Reno 14 5G के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹37,999 से शुरू होती है. इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹39,999 और ₹42,999 है. यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन और पर्ल व्हाइट शेड्स में आता है.
Oppo Reno 14 5G सीरीज 8 जुलाई से Oppo इंडिया वेबसाइट, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.
Oppo Reno 14 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83-इंच की 1.5K (1,272×2,800 पिक्सल) LTPS OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मिला है और यह स्प्लैश व ग्लव टच को सपोर्ट करता है.
यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 8450 SoC से पावर्ड है, जो 12GB रैम और 512GB तक के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. यह Android 15-आधारित ColorOS 15.0.2 पर चलता है और इसमें Google Gemini सपोर्ट के साथ-साथ AI Unblur, AI Recompose, AI Call Assistant और AI Mind Space जैसे कई AI फीचर्स भी हैं.
कैमरा की बात करें तो, Oppo Reno 14 Pro 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है, जिसमें 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और दोनों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है. ये 60fps पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. इनके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo Reno 14 Pro 5G में 6,200mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC और 50W AirVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल नैनो-सिम (eSIM के साथ), 5G, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने का भी दावा किया गया है. इस फोन का वजन 201g है. टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट का माप 163.35×76.98×7.48mm है, जबकि पर्ल व्हाइट मॉडल 7.58mm मोटा है.
Oppo Reno 14 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
बेस वेरिएंट Oppo Reno 14 5G में छोटा 6.59-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है. यह MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा पावर्ड है और इसमें 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है. प्रो मॉडल के विपरीत, इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है. ऑपरेटिंग सिस्टम, बिल्ड और कनेक्टिविटी फीचर्स प्रो वर्जन के समान हैं. कैमरा सेटअप भी समान है, लेकिन 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा की जगह, स्टैंडर्ड वर्जन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट है.