राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है। इसके साथ ही सरकार इस ओर भी अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है कि पूरे राज्य में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न न हो। इस हेतु खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों के बीच अप्रैल एवं मई माह का लगभग शत प्रतिशत अनाज वितरित किया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 3,51,536 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। विभाग द्वारा 1,92,891 लोगों तक अनाज भी पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दाल भात के विभिन्न केंद्रों द्वारा रोजाना लाखों लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया जा रहा है। वहीं मुख्यंमत्री दीदी किचन योजना के तहत 6,928 दीदी किचन कार्य कर रहे है पिछले 24 घंटे में इनके द्वारा 5,79,351 लोगों को पका हुआ भोजन कराया गया है। इन सभी जगहों पर साफ-सफाई के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैम्पों में 2,61,005 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। एनजीओ एवं वॉलिंटियर्स के विभिन्न टीमों द्वारा राज्य में विभिन्न जगहों पर अबतक 42,14,016 लोगों को खाना खिलाया गया है। साथ ही 45,303 आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया गया है।
मुख्यंमत्री दीदी किचन योजना के तहत कार्य कर रहे 6,928 दीदी किचन
राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है। इसके साथ ही सरकार इस ओर भी अपने सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है कि पूरे राज्य में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न न हो। इस हेतु खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
Read Time:2 Minute, 28 Second