LAC पर चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में झारखंड के साहिबगंज जिला के डिहारी गांव के रहने वाले कुंदन कांत ओझा और बहरागोड़ा के निवासी गणेश हांसदा भी शहीद हो गए। LAC पर चीन के साथ सोमवार को हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

Leave a Reply