उत्पाद सचिव विनय चौबे ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि 20 मई, बुधवार से राज्य में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी सुविधानुसार दुकान से या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है।
vinay choubey
मुख्यमंत्री ने HEC परिसर में निर्माणाधीन JUPMI बिल्डिंग का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने HEC परिसर में निर्माणाधीन झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (JUPMI) का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने परिसर में बन रहे एकेडमिक बिल्डिंग, प्रीमियम सुइट्स बिल्डिंग, सेंट्रल डाइनिंग और डायरेक्टर बिल्डिंग का जायजा लिया। नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इन भवनों के निर्माण और इस्तेमाल से संबंधित जानकारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।