भाजपा-जेवीएम विलय बनी चर्चा का विषय

admin
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

झारखण्ड में इनदिनों बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो लोगों के बीच चर्चा का विषय है। पार्टी में बाबूलाल मरांडी सहित तिन विधायक हैं। जिसमे बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी सहित भाजपा में विलय की घोषणा कर चुके हैं। 17 फ़रवरी को प्रभात तारा मैदान में विलय के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ झारखंड विकास मोर्चा से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने समर्थकों के बंधु तिर्की के बनहोरा स्थित आवास पर बैठक की। बैठक में बीजेपी में जेवीएम के विलय का विरोध करने वाले नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, पूर्व विधायक सबा अहमद सहित कई नेता बैठक में शामिल रहे।

बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश भर से नेता पहुंचे। बैठक में झारखंड विकास मोर्चा के एक गुट के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी का विलय कांग्रेस में कराने का प्रस्‍ताव पास किया। दोनों विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं की राय से सहमत हैं।

इधर प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस में भी घमासान मचा है। विधायक डॉ इरफान अंसारी प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा है कि अगर प्रदीप कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वे पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे देंगे। इस संबंध में वे थोड़ी देर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी घोषणा भी करने वाले हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने […]