आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण अभियान को लेकर बैठक की गई। प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने कहा कि दिल्ली में विकास के नाम पर जीत ये दर्शाती है कि विकास ही असल मुद्दा है और इसी मुद्दे के साथ हम पूरे प्रदेश में इस अभियान को चलाएंगे और एक नई राजनीति की शुरुआत कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।रविवार को आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण अभियान को सफल बनाने को लेकर कांके प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि इससे आ सदस्यता अभियान को 24 जिलों में तथा 80 विधानसभा में एक साथ चलाया जाएगा जो कि 23 फरवरी से लेकर 23 मार्च तक के लिए है। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आगामी नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़ेगी तथा आगामी 23 मार्च को होने वाली सम्मेलन जो भगत सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाई जाएगी उसके संबंध में भी बेहद चर्चा हुई।इस कार्यक्रम में सभी जिलों के संयोजक, पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी, प्रदेश के सारे पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक जय शंकर चौधरी ने कहा कि आज हमारा समाज तथा युवा वर्ग अनेक समस्याओं से जुझ रहा है। कुछ लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए झारखंड वासियों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। समाज में जाति- धर्म के नाम पर समाज के लोगों को बाँटा जा रहा है और इसी राजनीति को बदलने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण अभियान को हम लोग चलाएंगे और काम के नाम पर विकास के नाम पर राजनीति को धरातल पर लाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी. एन सिंह,राजन सिंह, प्रितम मिश्रा, अमित सिंह, आलोक शरण, के विश्वा, अमन कुणाल मिश्रा, शिवम कुमार, पवन पांडे, राजेश कुमार, महबूब आलम, रेणुका तिवारी, कौशल किशोर बच्चन, बिधान चंद्र राय, राकेश कुमार, रामनारायण भगत, संतोष, सोबेन बनर्जी मंटू पांडे, यासमीन लाल, चंद्रदेव यादव, महेश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।