मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा एवं महिला जागृति शाखा के द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का भव्य उद्घाटन राज्यपाल द्रोपती मुर्मू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा ही लोगों को कुछ ना कुछ देता है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति लोगों के ठंड के प्रति लोगों के हर दुख दर्द में हमेशा सहायक होता है। मैं उनसे आग्रह करूंगी कि मारवाड़ी समाज गरीब तबके के लोगों के आर्थिक विकास के लिए भी सोचे और अगर पिछड़े लोग आगे आएंगे तभी देश का विकास होगा।
इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि मेगा हेल्थ कैंप के जरिए समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच युवा मंच का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि युवा मंच पूरे देश में इस प्रकार का कार्य कर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है। मौके पर झारखंड सरकार के प्रथम विधि मंत्री रामजीलाल शारदा ने ऐसे आयोजनों को पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में करने की बात कही।
प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पूरे प्रांत में ही नहीं पूरे देश में देश की सेवा में लगा है। मेगा मेला 2020 में 20 विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ रश्मि सिंह गाईनो, डॉक्टर आनंद वर्मन हड्डी, डॉक्टर आकांक्षा जैन पेडियाट्रिक, डॉ अमरदीप शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संजय, डॉ रमा यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर संध्या गाईनो, डॉक्टर दिनेश ठाकुर ऑर्थो, डॉ राजीव होम्योपैथिक, डॉ शिल्पा सिंह डेंटिस्ट, डॉक्टर संतोष मोदी स्किन, डॉ अलका कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राजीव रंजन डेंटिस्ट एवं अन्य डॉक्टर निशुल्क मरीजों की जांच करेंगे।
साथ ही इस मेले में मंच के द्वारा ब्लड ग्रुप से लेकर ब्लड कैंसर तक की जांच निशुल्क कराई गई। जिसमें डायबिटीज यूरिक एसिड, थायराइड, ईसीजी, विशेष रुप से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संचालित कैंसर डिटेक्शन वैन इस कार्यक्रम में उपलब्ध था। जिसमें 128 लोगों की जांच की गई।