Read Time:39 Second
आज दुमका से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज का खाता खुला गया है। आज झारखण्ड में 10 मामले आये हैं। झारखण्ड में कुल 125 मामले आए हैं, जिसमें रांची के 91, बोकारो के 10, हज़ारीबाग़ के 3, धनबाद के 2, गिरीडीह के 1, सिमड़ेगा के 2, कोडरमा के 1, देवघर के 4, गढ़वा के 3, पलामु के 3, जामताड़ा के 2, गोड्डा से 1 और दुमका से 2 मरीज़ शामिल हैं। जिसमें 33 मरीज़ ठीक हो चुके और 3 की मौत हो चुकी है।