शहज़ादा अनवर बने कांग्रेस के झारखंड के राज्यसभा उम्मीदवार

admin
0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

झारखंड में राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने झारखंड से शहज़ादा अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी और फुलो देवी नेताम, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरिया, महाराष्ट्र से राजीव सतव, मेघालय से केनेडी कोरनेलियस खयिम, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज दांगी को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन से बात की थी। वर्तमान की 80 विधायक वाले सदन में दूसरी सीट जीत के लिए जादुई आंकड़ा 27 का है। कांग्रेस के पास अपने 16 विधायक, प्रदीप और बंधु मिलाकर 18 होते है। पहले प्रत्याशी को वोट देने के बाद जेएमएम के बचे दो और आरजेडी का एक यानी 21 विधायकों का समर्थनहै। एनसीपी के कमलेश सिंह और माले के विनोद सिंह भी उसे वोट कर सकते हैं। ऐसे में ये संख्या 23 हो जाएगी। अब कांग्रेस को 4 वोटों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आजसू के दो, निर्दलीय सरयू राय और अमित यादव को साथ लाना होगा, तो फिर नैया पार हो सकती है। अगर बीजेपी की तरफ से क्रॉस वोटिंग हुई तो फिर सीट कांग्रेस के हाथ में आ सकती है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुचारू रूप से राज्यवासियों को बिजली मिले: हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार डीवीसी हरकत कर रहा है। वह ठीक नहीं है। सरकार इनकी […]