ज्वलंत मुद्दे ही सदन में आने चाहिए जिससे राज्य का विकास हो: अमर बाउरी

admin
0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज सदन के अंदर बाबुलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर विराम लगते गए सदन को आश्वस्त किया है कि अब इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत सदन को नहीं होगी। उनका सोच है कि राज्य के ज्वलंत मुद्दे सदन में आने चाहिए ताकि राज्य का विकास हो सके। वहीं नए विधायक भी इस बार चयनित हुए है ऐसे में उनके मुद्दे भी सदन में आने चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विलय पर मुहर लगा दी है। अब पूरा मुद्दा विधान सभा अध्यक्ष के हाथों में है। यह बाबुलाल मरांडी और पूरे विपक्ष की तरफ से सकारात्मक पहल है। मुझे उम्मीद है कि सत्ता पक्ष और अध्यक्ष इस विषय पर जल्द ही निर्णय ले लेंगे। राज्य सभा चुनाव के मामले में उन्होने कहा कि दो नाम की घोषणा हो चुकी है और हमारे पास पर्याप्त आंकड़े है। सरयु राय के तीसरे प्रत्याशी को मैदान में ना लाने के बयान पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरयू राय जानते है कि तीसरा प्रत्यशी अगर मैदान में आता है तो हॉर्सट्रडिंग जैसे मामले सामने आएंगे। और हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में पहले भी झारखंड बदनाम हो चुका है।

कोरोना वायरस के विषय पर उन्होंने कहा कि बचाव से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने जो गाइड लाइन दिया है उसपर लोगों को बिना परेशान हुए पालन करने की जरूरत है। हालांकि भारत मे इसका ज्यादा प्रभाव नही है लेकिन बावजूद इसके इस वायरस से बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विधान सभा परिसर में इससे बचने के कोई उपाय नही किये गए है लेकिन हम सभी विधायक और मंत्री बचाव की पूरी व्यवस्था रखे हुए है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

States/Union Territories helpline numbers for #COVID19

The novel coronavirus outbreak, or COVID-19, has been declared a ‘pandemic’ by the World Health Organisation (WHO). It has spread […]