Read Time:1 Minute, 19 Second
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज शाम वरीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जाने वाले उपाय और उठाए जा रहे कदमों को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। Corona को देखते हुए झारखंड भी 30 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।
पूरे देश से भी Lockdown की खबरें आ रही है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में लॉक डाउन किया गया है। उधर गोवा में जनता कर्फ्यू 3 दिन के लिए बढ़ाया गया। कल सुबह 6:00 बजे से दिल्ली में लॉक डाउन का पालन किया जाएगा।
ताज़ा अकड़ों के मुताबिक़ गुजरात में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत के बाद देशभर में कोरोना से मृतकों की संख्या 7 हो गयी है। वहीं मरीज़ों की संख्या बड़कर हो 360 गयी है।