हास्य कवि सम्मेलन आयोजन समिति ने किया 500 पैकेट फूड का वितरण

admin
0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

हास्य कवि सम्मेलन आयोजन समिति, रांची के द्वारा रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग में सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन में सेवारत जनसेवकों चिकित्सक, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों व अन्य प्रसाशनिक गणो के लिये निष्काम सेवा कार्य के तहत करीब 500 पैकेट फूड वितरण किया है। जिसमें 250 पैकेट प्रशासनिक पदाधिकारी को सुपुर्द किया गया। साथ ही 250 पैकेट विभिन्न क्षेत्रो में जो सेवा में लगे सुरक्षाकर्मी, सेवासदन में मरीजों के अटेंडेंट, लोहिया धर्मशाला में ठहराव आश्रितों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया गया। स्वक्षता पूर्ण भोजन सेवा निर्माण कर पैकेट में 6 अजवाइन कड़ाई पूड़ी, गाजर विंस की सूखी सब्जी, भुजिया पैकेट, अचार एवं एक लीटर दिव्यजल पानी का बोतल दिया गया है।

समिति के विनोद जैन ने इस सेवा कार्य में विशेष रूप से अग्रवाल सभा, राँची एवं उनके सेवाधारियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने भोजन निर्माण हेतु स्थान प्रदान एवं अन्य सेवायें प्रदान किया। मनोज बजाज ने जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया कि आपदा के इस घड़ी में मानवता की सेवा का हमे यह अवसर दिया और यह सेवा हम कर पा रहे हैं।

आज के इस निष्काम सेवा में कवि सम्मेलन आयोजन समिति के विनोद जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अशोक नारसरिया, ललित पोद्दार, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, मनोज बजाज, अनिल अग्रवाल, रतन मोर, कमल जैन, किशोर मंत्री, पुनीत पोद्दार, राजेश भरतिया, पुनीत अग्रवाल, अनूप अग्रवाल मुख्यरूप से शामिल है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जेएससीए के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने किया ब्लड डोनेट

राज्य के ब्लड बैंकों में ब्लड उपलब्धता के कमी की खबरों के बीच आज जेएससीए के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता […]