Read Time:1 Minute, 13 Second
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इससे पहले भी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बातचीत हो चुकी है। कल प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे।
ये दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से सीधा संवाद करेंगे। इससे पहले उन्होंने लॉक डाउन लागू होने के बाद, कोरोना की तैयारी की जानकारी ली थी। आज कोरोना पीड़ित मरीज़ों की संख्या लगभग 1900 के क़रीब पहुँच गयी। जिसको लेकर सरकार और प्रशासन सख़्ते में है। ताज़ा अकड़ों के मुताबिक़ देश में अभी तक कोरोना के 1892 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 158 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।