स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 647 मामलों का संबंध तबलीगी जमात कार्यक्रम से है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुईं 12 मौतों में से कुछ का संबंध भी इसी कार्यक्रम से था। ये मामले 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आए हैं।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़ तबलीगी जमात के कार्यक्रम में 41 देशों के 950 से अधिक लोग शामिल हुए थे। बीते दिनों करीब 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 2361 लोगों को वहां से निकाला। वहीं, देशभर में जमात से जुड़े करीब 9000 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, इसे लेकर अब तक पुष्ट आंकड़ा अब तक नहीं आ पाया है कि तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कितने लोग शामिल होने आए थे। मगर सरकारी सूत्रों ने एक टेंटेटिव लिस्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक करीब 41 देशों के 950 से अधिक नागरिक मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहाँ देखें तबलीगी जमात में शामिल हुए विदेश से आए लोगों की लिस्ट: