Read Time:1 Minute, 13 Second
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्तर पर राहत कोष का निर्माण किया गया है। इस राहत कोष का खाता संख्या- 39238814977 एवं IFSC CODE SBIN0000064 एवं शाखा- देवघर है, जिसमे कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामथ्र्य के अनुसार दान देकर गरीबों व असहाय लोगों की मदद कर सकते हैं।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिला के कोरोना राहत कोष में प्राप्त सहयोग राशि से यहां के असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा। इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आपेक्षित होता है, क्योंकि सभी के सहयोग से ही किसी भी अच्छे कार्य को फलीभूत किया जा सकता है।