कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि हम सब उन सभी चीजों से दूर रहें जो पहले से संक्रमित हो सकते हैं। फिर चाहे वह फल व सब्जी हो, किराना का समान हो, पैसे हो, अखबार हो, या फिर कुछ अन्य समान या व्यक्ति।
रिम्स की यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। सरकार सफाई का पूरा ध्यान रख रही है, लेकिन उस जगह पर सफाई करना भूल गई जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोग आते हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं रिम्स की जहां-तहां बिखरे उपयोग किए गए यह मास्क और दस्ताने इस बात का गवाह है कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर कितनी सचेत है। एक तरफ नगर निगम, जिला प्रशासन और सरकार लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में सामान्य लोग ना आए। लेकिन यह तस्वीर इस बात की गवाह है कि ना चाहते हुए भी अपने परिजनों को लेकर रिम्स आने वाले लोग संक्रमित हो सकते हैं।
हमारा प्रयास है यह तस्वीर सरकार की नजर में आए और हो सके तो जल्द से जल्द रिम्स में बिखरे पड़े इन मास्को को नष्ट करें। रिम्स पहुंचने वाले आम लोगों से भी हमारी अपील है कि वे जहां पर भी ऐसे बिखरे हुए मास्क देखें उस जगह से दूरी बनाकर चलें। वही हमारा सुझाव है कि रिम्स प्रबंधन समय-समय पर जहां तहां बिखरे इन मास्कों या वो अन्य संक्रमित चीजों को नष्ट करें ताकि अपने परिजनों का इलाज करवाने आ रहे लोग कोरोना से सुरक्षित रहें।