बिना मानवीय हस्तक्षेप के को-बोट करेगा मरीजों की शुश्रूषा

admin

श्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, उप विकास आयुक्त श्री आदित्य ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चिकित्सा कर्मियों के बचाव, इलाजरत मरीजों को अनुकूलतम हाइजीन और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम में हाईटेक इंडिविजुअल आइसोलेशन बेड का कल लोकार्पण किया जाएगा।

2 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, उप विकास आयुक्त श्री आदित्य ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चिकित्सा कर्मियों के बचाव, इलाजरत मरीजों को अनुकूलतम हाइजीन और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम में हाईटेक इंडिविजुअल आइसोलेशन बेड का कल लोकार्पण किया जाएगा। इंडिविजुअल आइसोलेशन बेड में इलाजरत कोविड-19 मरीजों तक भोजन और दवाइयों को स्वचालित रोबोटिक उपकरण को-बोट के द्वारा पहुंचाया जाएगा।

उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि हाईटेक इंडिविजुअल आइसोलेशन बेड का आशय ऐसे बेड से है जिसमें प्रत्येक बेड अपने आप में एक कमरे के समान होगा। किसी चिकित्सा कर्मी को मरीज से और मरीजों को एक दूसरे से संक्रमण नहीं होगा। भोजन और दवाई इत्यादि पहुंचाने का कार्य कोबोट के माध्यम से किया जाएगा। कोबोट रिमोट से संचालित रोबोटिक्स उपकरण है जिसकी सहायता से मरीज तक दवा इत्यादि स्वचालित रूप से पहुंचेगी। चिकित्सक अथवा चिकित्सा कर्मियों को मरीज तक जाना नहीं पड़ेगा जिससे कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए समर्पित रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में मरीजों को दवा, भोजन इत्यादि पहुंचाने के लिए को-बोट काफी मददगार साबित होगा। को-बोट रिमोट से संचालित रोबोटिक उपकरण है जिसे बिना किसी मानवीय प्रयास के मरीज तक पहुंचाया जा सकता है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि को-बोट देश में अपनी तरह का प्रथम नवाचारी प्रयोग है जो कि चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य हित और कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए अत्यंत उपयोगी उपकरण है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की कार्रवाई का मॉनिटरिंग करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन करने का निर्णय […]