Read Time:1 Minute, 8 Second
रांची जिले के नगड़ी टोल प्लाजा में कल दोपहर लगभग ढाई बजे एक भयंकर दुर्घटना हो गई है। दुर्घटना में एक हाई मास्टर लाइट अचानक सड़क पर गिर गई जिसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रही एक ऑटो आ गई।इस दुर्घटना में ऑटो में सवार दो महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।इस घटना में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हों गये हैं,जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है।आक्रोर्षित ग्रामीणों ने वहां सड़क जामकर एनएचआई खिलाफ नारेबाजी की। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक और कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री नेहा तिर्की घटनास्थल पर पहुंची और एनएचआई के कार्य शैली पर जमकर बरसी। उन्होंने एजेंसी को तत्काल ब्लैकलिस्टेड करने और पीड़ित को उचित मुआवजा देने की बात कही।