रमजान माह एवं लॉकडाउन के मद्देनजर अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

admin

बुधवार को रांची के हिन्दपीढ़ी स्थित गुरुनानक स्कूल में आगामी रमजान माह एवं जारी लॉकडाउन के मद्देनजर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, रांची की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के इमाम एवं आलिमों के अलावा कुछ सम्मानित प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया एवं उनसे रमजान माह को लेकर आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही, रमजान के दौरान लॉकडाउन के अनुपालन संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

बुधवार को रांची के हिन्दपीढ़ी स्थित गुरुनानक स्कूल में आगामी रमजान माह एवं जारी लॉकडाउन के मद्देनजर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, रांची की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के इमाम एवं आलिमों के अलावा कुछ सम्मानित प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया एवं उनसे रमजान माह को लेकर आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही, रमजान के दौरान लॉकडाउन के अनुपालन संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

शुक्रवार से रमजान के पाक माह की शुरुआत हो रही है। इस दौरान रोजा रखने वाले लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निदेशानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, रांची की अध्यक्षता में हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के मौलाना, इमामों एवं अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में संबंधित लोगों से रमजान माह के दौरान आमजनों की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई एवं उक्त हेतु जरूरी कदम उठाए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। साथ ही, रमजान के दौरान लॉकडाउन का वॉइलेशन न हो उक्त को लेकर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित प्रतिनिधयों ने लॉक डाउन के अनुपालन के संबंध में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुपालन में पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया साथ ही जरूरी आवश्यकताओं के बारे में उपस्थित पदधिकारियों को जानकारी दी।

अनुमण्डल पदाधिकारी रांची श्री लोकेश मिश्रा ने कहा कि, “आगामी रमजान माह के दौरान आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर इस क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान उनसे आवश्यक सुविधाओं की जानकारी मांगी गई। जिससे कि पूरे माह के दौरान यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त कंटेन्मेंट जोन में भीड़ न लगे एवं किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नियमों का वॉइलेशन न हो इसके संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।”

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबन्ध

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने एक आदेश जारी करते हुए पूरे राज्य में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगते हुए तमाम तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। डॉ कुलकर्णी ने बताया कि पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर यत्र तत्र थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है। अतः सार्वजानिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।