प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की

admin

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रांची प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों के लिए राज्य में स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र लागू करने की मांग की है। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कार्य करने वाले पत्रकार भी डॉक्टरों, मेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों की तरह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहे हैं।

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रांची प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों के लिए राज्य में स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र लागू करने की मांग की है। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कार्य करने वाले पत्रकार भी डॉक्टरों, मेडिकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों की तरह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहे हैं। पत्रकार भी कोरोना वारियर्स की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार और प्रशासन की बातों को आम लोगों तक पहुंचाने, लॉक डाउन का उल्लंघन, जमाखोरी-कालाबाजारी हो या फिर अनियमितताओं से संबंधित समाचार के माध्यम से कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कार्य कर रहे पत्रकारो के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएं, ताकि संक्रमण के कारण किसी अनहोनी की स्थिति में पत्रकारों या उनके आश्रितों को बीमा का लाभ मिल सके। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा लागू करने की मांग को लेकर पूर्व में भी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूरभाष के माध्यम से मुख्यमंत्री से एक बार फिर पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शीघ्र लागू करने की मांग की गई है।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री दीदी किचन द्वारा लाखों लोगों को भोजन कराया जा रहा

कोविड 19 को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉक डाउन की वजह से गरीब लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना चलाई जा रही है। राज्य के सभी जिलों में दीदी किचन जरूरतमंद लोगों तक पका हुआ भोजन पहुँचाने का कार्य कर रही है।