Read Time:51 Second
चाईबासा, गोइलकेरा के कुईडा में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। सोनुआ के भालुरूँगी निवासी 30 वर्षीय राजकुमार गोप की गोली मारी। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर युवक की हत्या की। माओवादियों ने पर्चे फेंक कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
ज्ञात हो शुक्रवार से युवक राजकुमार था गायब। शुक्रवार को युवक को अगवा कर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। एसपी अभियान प्रणव आनंद और एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा, घटनास्थल पर पहुँच कर शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।