आज तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए एक ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर खुली है। समाचार एजेंसी पीटीआई से आरपीएफ़ के डीजी ने बताया कि इस ट्रेन में 24 कोच हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के डीजी अरुण कुमार ने कहा है, ”24 कोचों वाली ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर झारखंड के हटिया के लिए निकली है और ट्रेन खोलने को लेकर आज फ़ैसला होगा।”
रेलवे की तरफ़ से इस ट्रेन को लेकर कहा गया है, ”शुक्रवार सुबह तेंलगाना सरकार की अपील और रेल मंत्रालय के निर्देशों के तहत लिंगमपल्ली से रांची के हटिया तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसके लिए सभी तरह की ज़रूरी सावधानियां बरती गईं, जैसे यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग की गई, स्टेशन और ट्रेन पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। इस तरह की ये पहली स्पेशल ट्रेन है और आगे इस तरह की ट्रेन चलाने की योजना रेल मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर ही बनाई जाएगी। साथ ही जहां से ट्रेन निकलेगी और जहां पहुंचेगी, उन राज्यों की अपील पर भी ये निर्भर करेगा।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी झारखण्ड वसियों से अपील की है। उन्होंने कहा “साथियों, लॉकडाउन की कारण जहाँ जो लोग थे वहीं फंसे रह गए थे। लाखों की तादाद में झारखण्डी श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं, मरीज़ तथा अन्य लोगों की सकुशल वापसी के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। आपसे आग्रह है धैर्य रखें, आपकी सरकार जल्द आप तक पहुँचेगी। स्वस्थ रहें।”