जहां एक तरफ झारखंड सरकार राज्य में कोरोना के मरीज को स्वास्थ्य करने में लगी है वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जो सरकार के इस सारी मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के आइसोलशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्ध महिला फरार हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार रिम्स से फरार हुई 36 वर्षीय महिला हिंदपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली है और महिला के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
ज्ञात हो कि रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में ऐसे लोगों को रखा जाता है, जो कोरोना के संदिग्ध हैं और जिनका किसी पॉजिटिव मरीज से सीधा संपर्क का इतिहास रहा हो या फिर उनके पॉजिटिव आने की संभावना ज्यादा हो और सैम्पल ले लिये गए हों और रिपोर्ट आनी बाकी हो। रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से महिला का फरार होना काफी परेशानी का सबब बन सकता है। वैसे प्रशासन जल्द ही महिला को ढूंढ निकालने को लेकर प्रयासरत है। जब भी किसी को रिम्स में एडमिट किया जाता है, उसका पूरा सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से पता दर्ज कराया जाता है। ऐसी स्थिती में महिला को वापस ले आना ज्यादा मुश्किल नहीं है।