10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच

admin

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर के लाखों छात्रों का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ‘न‍िशंक’ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

3 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर के लाखों छात्रों का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ‘न‍िशंक’ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

एचआरडी मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सिर्फ 29 मेन सब्जेक्ट्स के लिए ही परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो प्रमोशन और अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए जरूरी होती हैं। बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी।

वहीं 10वीं की परीक्षाएं केवल पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को ही देनी होगी। बाकी दूसरी जगहों के स्टूडेंट्स को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिन्‍दी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार मिलिट्री पुलिस की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

पटना में कोरोना संक्रमण की नई चेन सामने आई है। बिहार मिलिट्री पुलिस यानी बीएमपी की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को पांच और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार को मिले पांचों संक्रमित बीएमपी जवान गुरुवार को मिले जवान के संपर्क वाले हैं। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है।