बीते रविवार को नयावन पंचायत के कुलटांड में एक 12 वर्षीय अभिषेक कुमार महतो की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी। इस दुख की घड़ी में चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि मृतक अभिषेक कुमार महतो के परिजनों को अविलंब 4 लाख रुपये की राशि आपदा राहत कोष के माध्यम से करें।
ज्ञात हो कि यह योजना पिछली सरकार ने शुरू किया था और इसका लाभ भी कई लोगों को मिला है। बात दें कि मृतक अभिषेक कुमार महतो कुलटांड निवासी सुनील महतो का इकलौता पुत्र था। बीते रविवार को अभिषेक नहाने के लिए दामोदर नदी गया था जहां वो पानी की गहराई में चला गया जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी।