झारखंड अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री से अविलंब विभागीय आदेश जारी करने का आग्रह किया

admin

झारखंड अभिभावक संघ के संस्थापक अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात करते हुए अविलंब अभिभावकों के हित में उचित विभागीय आदेश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि झारखंड में शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को फ़ीस में राहत नहीं देने के मामले से हर अभिभावक चिंतित हैं।

4 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

झारखंड अभिभावक संघ के संस्थापक अध्यक्ष अजय राय ने शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात करते हुए अविलंब अभिभावकों के हित में उचित विभागीय आदेश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि झारखंड में शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को फ़ीस में राहत नहीं देने के मामले से हर अभिभावक चिंतित हैं। स्कूल मैनजमेंट लगातार एसएमएस और कॉल कर के पैरेंट्स को फ़ीस भुगतान करने का दबाव बना रही है। इसपर चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने इस विषय पर राज्यस्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है।

शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में चिंतित हैं और स्वयं निगरानी रखे हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश ड्राफ़्ट कर उचित परामर्श के लिए विधि विभाग को संचिका भेजी है। विधि विभाग से स्वीकृति मिलते ही सरकार के स्तर से स्कूल फ़ीस को लेकर अधिसूचना जारी की जायेगी। इधर निज़ी स्कूलों में व्यक्त वित्तीय भ्रष्टाचार, अभिभावकों का आर्थिक शोषण और स्कूल फ़ीस के विषय पर संघर्ष तेज़ करने के लिए अभिभावकों के हित में झारखंड अभिभावक संघ का गठन पूरा किया गया।
शुक्रवार को संघ का क़ानूनी रूप से निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्यालय से जुड़े सभी दस्तावेजो को रखें दुरूस्त- उपायुक्त देवघर

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में रोकड़ बही एवं लेखा संधारण के उचित एवं नियमानुकूल संधारण के साथ इससे जुड़ी होने वाली समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।