उपायुक्त रांची, वरुण रंजन द्वारा आज दिनांक- 25 नवंबर 2024 को मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में दिनांक-28.11.2024 को माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी बैठक में शामिल रहे इस बैठक मे शपथ अनुष्ठान कार्यकम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ज्ञात हो की दिनांक 28 नवंबर 2024 को मोरहाबादी मैदान, रांची में झारखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के पद शपथ अनुष्ठान कार्यकम आयोजित है। उपरोक्त अवसर पर कार्यक्रम स्थलों पर पूरे झारखण्ड के दूरदराज क्षेत्रों से काफी भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में माननीय अतिथिगण/विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपस्थित होने की संभावना है। जिसको लेकर उपायुक्त रांची, श्री वरुण रंजन द्वारा समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। जिसको लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कराने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण भी किया एवं तैयारी का जायजा भी लिया ।
मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
Read Time:2 Minute, 2 Second