Read Time:41 Second
विल स्मिथ को ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है, लेकिन ये अवॉर्ड मिलने से पहले उनका होस्ट क्रिस रॉक के साथ झगड़ा हुआ. दरअसल, होस्ट क्रिस मंच पर विल की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ के बालों पर कमेंट कर रहे थे, वो Alopecia बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं. यही बात ऐक्टर को बुरी लग गई और वो आपा खो बैठे.
Pic courtesy: ET