बीते शुक्रवार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीरा बा का निधन हो गया। इसकी जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री जी ने ट्विटर के माध्यम से दी। पूजनीय हीरा बा 100 वर्षों की थीं। सादगी, शुद्धता, विनम्रता, त्याग और विश्वास की प्रतिमूर्ति प्रधानमंत्री जी की पूजनीय माता हीरा बा के निधन पर देश सहित पूरे विश्व से संदेशों का तांता लग गया।
इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार के साथ खड़ा दिखा व ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना की। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ के निधन के पश्चात रांची में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी एवं पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने स्व. हीराबेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आते ही पूरा देश शोक में डूब गया है। हीरा बा ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अपनी अंतिम सांस लीं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद हीराबेन को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रो. राकेश सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। प्रधानमंत्री जी के अंदर आज हम जो भी गुण देखते हैं उनकी जननी पूजनीय हीरा बा हीं हैं। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं मोदी जी और उनके परिवार के साथ है। मोदी जी जैसे कर्मयोगी को जन्म देने वाली महान माँ को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं।”
मौके पर पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा, “हमारे भारत देश को विश्व मे नयी गरिमा प्रस्थापित करने के लिये एक कर्तृत्ववान नेता देने वाली माता को वंदन करता हूँ। इस अत्यंत दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र मोदी जी और परिवार के साथ है। ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।