Read Time:46 Second
रांची में स्पेशल ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी को 72 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-प्रथम) अमर कुमार पांडेय करेंगे। शनिवार, 3 अगस्त की सुबह स्पेशल ब्रांच में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप का शव रिंग रोड पर पाया गया था।