हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

editor_jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

झारखंडी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की भी एकजुटता दिखी। शपथ ग्रहण से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आर्शीवाद लिया। शपथ ग्रहण में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्माटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, माकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे।वहीं चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। समझ में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद रहे।हेमंत सोरेन ने गुरुवार को 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।24 साल के झारखंड में अब तक 14 सीएम हुए।प्रदेश में 2009-2013 के बीच तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है। इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने। निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री का पद संभाला।हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने। वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे। दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने।वे इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे।हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने। जो दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे।चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा। फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन चार जुलाई को मुख्यमंत्री बने।वे इस पद पर 27 नवंबर तक कार्यवाहक सीएम के पद बने रहे।28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध

श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों […]