राजधानी रांची के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से अपहरण कर फिरौती की मांग वाले कांड का उद्वेदन किया गया| पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि वादिनी के द्वारा घटना की सूचना के बाद उद्वेदन हेतु छापामारी दल का गठन किया गया| छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटीओ ब्रिज रिंग रोड धुवा के पास एक सूमो गाड़ी की जांच के दौरान अपहरण करने वाले पांच अपराध कर्मी संजय कुमार महतो, सूरज कुमार स्वसी, अभिराम महतो, अर्पित शर्मा, एवं अजय कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया| साथ ही अपहरण हुए विजय लाल उरांव को वाहन से सकुशल बरामद किया गया| छापामारी दल के द्वारा बरामद वाहन एवं गिरफ्तार अपराध कर्मियों की तलाशी के दौरान दो पीस लोहे का रड़,एक बास का डंडा, 32 फीट लंबा रस्सी, एक कुल्हाड़ी एवं 5 पीस मोबाइल बरामद की गई है|
रांची के पुलिस अपहरण कर फिरौती की मांग वाले कांड का उद्वेदन किया
Read Time:1 Minute, 30 Second