बंगाल बॉर्डर पर आलू के वाहन रोकने की खबरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी से तत्काल मामले में निष्पादन करने का निदेश दिया। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर मामले का निष्पादन के लिये बात की है।मनोज पंत ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक कमेटी बनाकर आलू के मामले का निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा। इधर आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि रांची के पंडरा बाजार में हर दिन पश्चिम बंगाल से लगभग 100 ट्रक आलू का आयात होता है। लेकिन पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर गाड़ियों के रोके जाने से राज्य में आलू के आवक पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ओर से बेवजह आलू की गाड़ियों को बार-बार रोका जाता है। इससे पहले भी इस तरह की रोक लगाई गई थी। उस दौरान हरियाणा यूपी पंजाब और गुजरात से आलू मंगाया गया था। लेकिन इस बार पंजाब और हरियाणा में भी आलू की कमी हो गई है। मनोज प्रसाद ने बताया कि झारखंड में फिलहाल सिर्फ उत्तर प्रदेश से आलू मंगाया जा रहा है। स्थितियां यदि इसी तरह से बनी रही तो आलू के मूल्य में प्रति किलो पांच रुपए का इजाफा बहुत जल्द हो जाएगा।
आलू रोकने के मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को निर्देश
Read Time:2 Minute, 1 Second