Read Time:1 Minute, 5 Second
षठम झारखंड विधानसभा सत्र के पहले विशेष सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर राजपाल का अभिभाषण हुआ| तदउपरांत 2024…25 के लिए 11697 करोड़ का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा सदन के पटल पर पेश किया गया| यह चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है इसके बाद सदन की कार्रवाई 12 दिसंबर सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| राजपाल अपने अधिवेशन के जरिए सरकार के कार्य योजनाओं की जानकारी सदन को दी जिसमें हर उन विषयों का उल्लेख था जिसको गठबंधन ने अपने साथ गारंटी में लाया था| झारखंड के राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के जरिए यह बातें कहीं की सरना धर्म कोड केंद्रीय गृह विभाग में लटका हुआ है|