छठे झारखंड विधानसभा के पहले विशेष सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर की कार्रवाई

षठम झारखंड विधानसभा सत्र के पहले विशेष सत्र के तीसरे दिन सदन के अंदर राजपाल का अभिभाषण हुआ| तदउपरांत 2024…25 के लिए 11697 करोड़ का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के द्वारा सदन के पटल पर पेश किया गया| यह चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है इसके बाद सदन की कार्रवाई 12 दिसंबर सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| राजपाल अपने अधिवेशन के जरिए सरकार के कार्य योजनाओं की जानकारी सदन को दी जिसमें हर उन विषयों का उल्लेख था जिसको गठबंधन ने अपने साथ गारंटी में लाया था| झारखंड के राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के जरिए यह बातें कहीं की सरना धर्म कोड केंद्रीय गृह विभाग में लटका हुआ है|

Leave a Reply